श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Labour Card Online Registration 2023 Labour Registration

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Labour Card Online Registration 2023 Labour Registration

श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन |श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Labour Card Online Registration | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन up | UP Labour Online Registration |Shramik Card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | how to make labour card | shramik card online | upbocw

श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन :-आज हम इस पोस्ट में श्रमिक कार्ड ऑनलाइन के बारे में सभी जानकारी लेकर आयें हैं,कैसे आप किसी का श्रमिक कार्ड बना सकते हैं ? श्रमिक कार्ड के क्या लाभ हैं ?श्रमिक कार्ड ऑनलाइन का लाभ किस वर्ग के लोगों को मिलेगा ? कार्ड धारक को क्या क्या लाभ मिल सकते हैं आदि सभी जानकारी को हम इस पोस्ट में जानेंगे इसलिए आप पोस्ट को पूरा पढ़िए |

मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ? 2021 जाने पूरी जानकारी

मजदूर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नामश्रमिक कार्ड योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीराज्य सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यमजदूरों को योजना की सुविधा देना
लाभार्थीश्रमिक वर्ग के परिवार
आवेदन मोड़ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.uplabour.gov.in

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन

जैसे की हम सभी को यह पता है की हमारी सरकार चाहे केंद्र हो या राज्य समय समय पर जनता की आवश्यकता को देखते हुए बहुत सारी योजनाओ को लाती रहती है,उन्ही में से एक है श्रम कार्ड जिसके बहुत सारे लाभ हैं | इसका उपयोग आप बहुत सारी जगहों पर कर सकते हैं |इस कार्ड की मदद से आपके बच्चों को पढाई के लिए धनराशी दी जाती है | इस कार्ड के मदद से आपको फ्री चिकित्सा सुविधा दिया जाता है ,और भी बहुत सारी योजनायें हैं जिसका लाभ आप यह कार्ड बनाने के बाद ले सकते हैं |

श्रमिक कार्ड योजना का लाभ देश के सभी मजदूर वर्गो को मिलेगा इस कार्ड को बनाने से लाभार्थी को बहुत सी योजनाओ का लाभ लेने का मौका मिलेगा। और साथ ही आप जिस राज्य में निवास कर रहे है उस राज्य की सरकार आपको श्रमिक योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी। देश के हर राज्य के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है लेकिन आपको इसके लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।Shramik Panjikaran Online

Latest Adhaar Card Update Centre Near Me आधार कार्ड अपडेट सेण्टर नियर में 2021

कौन कौन श्रमिक पंजीकरण करवा सकते है ?

यह बहुत बड़ा प्रश्न बन जाता है की किस तरह के काम करने वाले लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं और अपना पंजीकरण करवा सकतें हैं तो इसके लिए भी हमने एक सूची के रूप में तालिका आप सभी के सुविधा के लिए बना दी हैं | जिससे की आप बहुत आसानी से यह समझ पाएंगे की श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कौन लोग आवेदन कर सकते हैं ?

बिल्डिंग का कार्य करने वालेकुआ खोदने वालेछप्पर छानेवाले
कारपेंटर का कार्य करने वालेराजमिस्त्रीलोहार
प्लम्बरसड़क निर्माण करने वालेइलेक्ट्रिक वाले
पुताई करने वालेहतोड़ा चलानेवालेमोजेक पोलिश
चट्टान तोड़ने वालेनिर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वालेपत्थर तोड़ने वाले
लेखाकार का काम करने वालेबांध प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वालेखिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वालेसीमेंट ,पत्तर ढोने का काम करने वाले चुना बनाने का काम करने वाले

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास कुछ जरुरी पात्रता होनी चहिये जिससे की यह सुनिश्चित किया जा सके की आप श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता रखते हैं इसके लिए हम आपको नीचे एक लिस्ट दे रहें हैं जिसमे श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्या क्या पात्रता जरुरी है उसकी जानकारी उपलब्ध है |

Saksham Yojana Haryana सक्षम योजना Saksham Yojana Check Status 2021

  • श्रमिक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • उम्मीदवार श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों का का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • श्रमिक प्रमाण पत्र
  • परिवार के एक ही सदस्य का श्रमिक कार्ड बनेगा।
  • जिन श्रमिकों ने 12 महीने में 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया है वे इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

अगर आप उपर दी गई लिस्ट के हिसाब से अपने आपको पात्र समझते हैं तो आपको जरुर श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिये |

श्रमिक मजदूर कार्ड के लाभ / श्रमिक कार्ड के लाभ

{ श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन }श्रमिक कार्ड के लाभ की बात करें तो इसके बहुत सारे लाभ हैं जिसके बारे में हम यंहा पर आपको बताने जा रहें है सभी लाभों के बारे में बता पाना लगभग संभव नहीं हैं इसलिए हम सिर्फ कुछ जरुरी लाभ की लिस्ट आपको यंहा पर दे रहें हैं |

मेधावी छात्र पुरुस्कार योजनाशिशु हितलाभ योजनानिर्माण कामगार बालिका मदद योजना
निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजनामातृत्व हितलाभ योजनासंत रविदास शिक्षा सहायता योजना
कौशल विकास तकनीकी योजनाआवासीय विद्यालय योजनासोर ऊर्जा सहायता योजना
चिकित्सा सुविधा योजनाकन्या विवाह योजनाआवास सहायता योजना
गंभीर बीमारी सहायता योजनाअक्षमता पेंशन योजनापेंशन सहायता योजना
निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजनानिर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना

Labour Card Registration Online

शरीक कार्ड बनवाने के लिए आपके पास दो उपाय हैं , पहला की आप अपने सभी जरुरी दस्तावेज किसी नजदीक के जनसेवा केंद्र पर देकर चले आयें जिससे की आपका काम भी हो जायेगा और आपका समय भी बच जायेगा हाँ वंहा पर वह उसको ऑनलाइन करने का कुछ चार्ज जरुर ले सकता हैं |

Mukhyamantri kanya Utthan Yojana Bihar Apply Online |मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021

और दूसरा उपाय हम आपको यंहा बता की शरिम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं तो चलिए देखते हैं |

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • अब आपको मेनू में जो श्रमिक का विकल्प दिख रहा हैं वंहा पर जाना है तो आपको श्रमिक कार्ड से जुडी सभी चीजें दिखाई देंगे |
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • इसमें आपको दुसरे नंबर पर दिख रहे श्रमिक पंजीयन / संसोधन वाले विकल्प पर क्लिक करना है |अब आपके सामने ये वाला विंडो दिखाई देगी |
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • यंहा आपको आधार कार्ड डालना है |
  • आपका मंडल सेलेक्ट करना है |
  • आपका जनपद सेलेक्ट करना है |
  • अपना मोबाइल नंबर डालना है,और आपको आवेदन/संसोधन के बटन पर क्लिक करना है |

अब आपके नंबर पर एक OTP आएगी उसका प्रयोग करके आपको आगे बढ़ना है फिर सभी जानकारी को अच्छे से भरना है | सबमिट कर देना हैं |

NREGA Job Card List 2021नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट Job Card List चेक

Labour Card Online Registration स्टेटस कैसे देखें ?

Labour Card Online Registration का ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए आपको हम यंहा पर कुछ आसान स्टेप बता रहें है |जिसको फॉलो करके आप अपना एप्लीकेशन का पूरा स्टेटस देख सकते हैं|

This image has an empty alt attribute; its file name is Screenshot-145-1024x576.png
  • अब अपो चौथे नंबर पर दिख रही पंजीयन की स्थिति देखें वाले विकल्प पर क्लिक करना है तो आपके सामने ऐसा पेज ओपन होकर आ जायेगा |
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Labour Card Online Registration 2023 Labour Registration
  • यंहा पर आपको अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर डालना है |
  • जब आप यह दोनों डालेंगे तो आपके रजिस्टर नंबर पर एक सन्देश आएगा उसमे जो पासवर्ड होगा उसको डाल के जैसे ही प्रमाणित के बटन पर क्लीक करेंगे आपके सामने सभी जानकारी आ जाएगी |

यह भी पढ़िए :-NREGA Job Card List 2021नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट Job Card List चेक

दोस्तों आपको श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन /श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / Labour Card Online Registration के बारे में हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरुर बताएं,इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |साथ में यदि आपको कोई प्रश्न करना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं….आपका धन्यवाद

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.